मेरा भारत महान
हे बापू,
आज रामराज्य नहीं,
रोमराज्य ही सही,
हे बापू,
हमने क्या गुनाह किये थे,
हमको क्यों नहीं दिये,
गाँधी का नाम?
हमको क्यों नहीं दिये,
गाँधी का नाम?
आज रामराज्य नहीं,
रोमराज्य ही सही,
50 लाख में 300 करोड़ का घर ,
फुकट में कैंसर
जैसी बिमारी की इलाज़,
सबको नहीं, एक-दो को सही,
शुरुवात तो हुई,
आशा है , हमरे नंबर भी,
आयेगी, सांस तोड़ने से पहले ,
सब राम -नाम लेने से पहले!
फुकट में कैंसर
जैसी बिमारी की इलाज़,
सबको नहीं, एक-दो को सही,
शुरुवात तो हुई,
आशा है , हमरे नंबर भी,
आयेगी, सांस तोड़ने से पहले ,
सब राम -नाम लेने से पहले!
बापू, तेरे एक कमाल,
कर दिया कुछ लोगों को मालामाल,
कोई छोटामाल, कोई मोटामाल,
आम आदमी को भिखमल,
राम हो या रोम,
इश्वर हो या जेसुस,
सब की नंबर आयेगी,
चार कंधे मिले न मिले,
कर दिया कुछ लोगों को मालामाल,
कोई छोटामाल, कोई मोटामाल,
आम आदमी को भिखमल,
राम हो या रोम,
इश्वर हो या जेसुस,
सब की नंबर आयेगी,
चार कंधे मिले न मिले,
धन्य हुआ बापू,
तेरा भारत महान!
******** ........ ********
तेरा भारत महान!
******** ........ ********
http://www.twitlonger.com/show/jhqnep - Hindi wording, in English script.